मेरी पुस्तक आलोकवर्तिका पढ़ें, आपको जीवन में संकट के दौरान समाधान मिलेगा: ममता

राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नजरूल मंच से जागो बांग्ला पूजा संख्या का उद्घाटन किया. उन्होंने पूजा गीत भी गाए. लेकिन इस बार तस्वीर…

Mamata Banerjee

राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नजरूल मंच से जागो बांग्ला पूजा संख्या का उद्घाटन किया. उन्होंने पूजा गीत भी गाए. लेकिन इस बार तस्वीर बिल्कुल अलग है. पैर की समस्या के चलते शरदसंक्यार ने शनिवार को कालीघाट स्थित अपने घर से पार्टी के मुखपत्र का वर्चुअल उद्घाटन किया। उसी समय, ममता बनर्जी द्वारा लिखित कविताओं का एक संग्रह प्रकाशित हुआ।

संचालक कुणाल घोष ने कहा कि पार्टी के मुखपत्र में हर दिन ममता बनर्जी की एक कविता छपती है. कभी ये कविता से लिये जाते हैं तो कभी अन्यत्र से। वे ‘कविता’ नामक पुस्तक में समाहित हैं। ममता बनर्जी द्वारा लिखित और संगीतबद्ध गीतों की एक सीडी भी जारी की गई। ममता ने कहा कि मेरे पास एक किताब है आलोकवर्तिका इसे छोटे-छोटे शब्दों के माध्यम से लिखा गया है। जीवन में जब भी कोई संकट आए तो इसे पढ़ेंगे तो संकट का समाधान मिल जाएगा। विद्यार्थी, नई पीढ़ी, जो 2001 के बाद या 2010 के बाद पैदा हुए हैं, मैं उनसे इन पुस्तकों को पढ़ने का अनुरोध करता हूं।