तृणमूल सरकार राजभवन की जासूसी करवा रही है : सीवी आनंद बोस

पश्चिम बंगाल के गवर्नर सीवी आनंद बोस ने राज्‍य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि तृणमूल सरकार राजभवन की जासूसी करवा…

Governor Bose Mamata

पश्चिम बंगाल के गवर्नर सीवी आनंद बोस ने राज्‍य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि तृणमूल सरकार राजभवन की जासूसी करवा रही है. ममता बनर्जी की सरकार से टकराव में एक कदम और आगे बढ़ते हुए गवर्नर ने मंगलवार को दावा किया कि उनके पास कोलकाता स्थित गवर्नर हाउस में जासूसी के संबंध में विश्वसनीय जानकारी है. सीवी आनंद बोस ने कहा कि यह एक तथ्‍य है. मेरे पास इस संबंध में विश्‍वसनीय जानकारी है. संबंधित विभाग के समक्ष यह मुद्दा उठाया गया है. मैं उनके जवाब का इंतजार करूंगा.’ महीने की शुरुआत में, बोस ने रवींद्रनाथ टैगोर के नाम वाली नई पट्टिकाओं की स्थापना पर विश्वविद्यालय से रिपोर्ट मांगी थी. उन्होंने राजभवन के उत्तरी द्वार का नाम भी बदलकर गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर गेट’ रख दिया. उन्‍होंने बताया कि संबंधित विभाग को इसके बारे में जनकारी दे दी गई है. पिछले राज्‍यपाल की तर्ज पर ही सीवी आनंद के भी मामता बनर्जी सरकार के साथ खटास भरे संबंध रहे हैं.