कनाडा में फिर बिश्नोई गैंग का आतंक! कपिल शर्मा के कैफे और बिजनेसमैन की कोठी पर फायरिंग

कनाडा के ब्रैम्पटन इलाके में 16 अक्टूबर को उस वक्त सनसनी फैल गई जब लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे “जमींदार बार…

lawrence-bishnoi-gang-brampton-shooting-kapil-sharma-cafe

कनाडा के ब्रैम्पटन इलाके में 16 अक्टूबर को उस वक्त सनसनी फैल गई जब लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे “जमींदार बार एंड ग्रिल” पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। यही नहीं, उसी शाम एक बिजनेसमैन की कोठी को भी निशाना बनाया गया। इन दोनों हमलों की जिम्मेदारी कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों ने सोशल मीडिया पर ली है।

गोल्डी ढिल्लों ने पोस्ट में लिखा, “सत श्री अकाल… मैं गोल्डी ढिल्लों, लॉरेंस बिश्नोई गैंग से हूं। ब्रैम्पटन में जो शूटिंग हुई, उसकी जिम्मेदारी मैं लेता हूं। इसका हमारे पैसों से कोई विवाद नहीं था, बस इसे थोड़ी अक्ल देने की जरूरत थी। अभी तो ट्रेलर दिखाया है, फिल्म में इसकी जान भी जा सकती है।”

इस पोस्ट के वायरल होते ही ब्रैम्पटन में दहशत फैल गई। पुलिस ने बताया कि शूटिंग में किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन इलाके में भारी संख्या में फोर्स तैनात कर दी गई है।

बिहार में नई राजनीति का आगाज़, बोले प्रशांत किशोर

बता दें, यह पहला मौका नहीं है जब गोल्डी ढिल्लों ने कपिल शर्मा के कैफे को निशाना बनाया हो। इससे पहले भी इसी कैफे पर फायरिंग हुई थी और तब भी गोल्डी ढिल्लों ने जिम्मेदारी ली थी।

हाल ही में कनाडा सरकार ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग को “आतंकी संगठन” घोषित किया था। इसके बाद से ही इस गैंग की गतिविधियां तेज हो गई हैं। कनाडा के कई इलाकों में भारतीय मूल के लोगों में भय और असुरक्षा का माहौल बन गया है।

स्थानीय भारतीय समुदाय के लोग बेहद चिंतित हैं। एक दुकानदार ने बताया, “अब तो रात में दुकान जल्दी बंद कर देते हैं। किसी भी वक्त गोलीबारी हो सकती है।”

पुलिस ने कहा है कि वे भारतीय एजेंसियों के संपर्क में हैं, क्योंकि लॉरेंस बिश्नोई फिलहाल भारत की जेल में बंद है लेकिन उसका नेटवर्क भारत और कनाडा दोनों जगह सक्रिय है।

भारत और कनाडा के बीच पहले से तनावपूर्ण कूटनीतिक रिश्ते के बीच इस तरह की घटनाएं दोनों देशों के संबंधों को और बिगाड़ सकती हैं। फिलहाल कनाडा की पुलिस ने पूरे ब्रैम्पटन क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी है और जांच जारी है।