WhatsApp अपने यूजर्स के लिए एक नया और बेहद उपयोगी फीचर लेकर आ रहा है। अब ऐप के कैमरे से ही डॉक्यूमेंट स्कैन करके सीधे चैट में PDF फाइल के रूप में भेजा जा सकेगा। यह फीचर 2023 में iOS बीटा वर्जन में शुरू हुआ था, और अब कंपनी इसे Android यूजर्स के लिए भी लाने की तैयारी कर रही है। इस नए फीचर के साथ अब अलग से स्कैनर ऐप या वेब टूल की जरूरत नहीं पड़ेगी।
WhatsApp में नया फीचर
WABetaInfo के अनुसार, यह नया फीचर WhatsApp के Android बीटा वर्जन 2.25.18.29 में देखा गया है। कंपनी ने हाल ही में एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें दिखाया गया है कि यूजर्स चैट के डॉक्यूमेंट शेयरिंग ऑप्शन में जाकर ‘Scan Document’ नाम का एक नया विकल्प देख सकेंगे। यहां से WhatsApp का कैमरा शुरू करके डॉक्यूमेंट स्कैन किया जा सकता है और उसे PDF फॉर्मेट में भेजा जा सकता है।
इस फीचर की एक और खास बात यह है कि WhatsApp यूजर्स को स्कैनिंग के दौरान दो मोड्स – मैनुअल और ऑटोमैटिक – का ऑप्शन मिलेगा। मैनुअल मोड में यूजर्स खुद फ्रेम एडजस्ट करके स्कैन कर सकते हैं ताकि स्कैनिंग सटीक हो। वहीं, ऑटोमैटिक मोड में WhatsApp खुद ही डॉक्यूमेंट के बॉर्डर को पहचानकर बेहतरीन आउटपुट देगा। डॉक्यूमेंट की तस्वीर लेने के बाद WhatsApp उसे अपने आप PDF फॉर्मेट में कन्वर्ट कर देगा, जिसे आसानी से किसी भी चैट या ग्रुप में भेजा जा सकता है।
Android यूजर्स के लिए भी जल्द उपलब्ध होगा फीचर
हालांकि यह फीचर अभी डेवलपमेंट स्टेज में है, लेकिन बीटा टेस्टिंग सफल होने पर WhatsApp जल्द ही इसे Android के स्टेबल वर्जन में रोलआउट करेगा। यानी बहुत जल्द दुनिया भर के WhatsApp यूजर्स इस स्कैनिंग फीचर का लाभ उठा सकेंगे। इस अपडेट से न केवल काम की गति बढ़ेगी, बल्कि ऐप की उपयोगिता भी और बढ़ जाएगी।
📝 WhatsApp beta for Android 2.25.18.29: what’s new?
WhatsApp is working on a feature to scan documents with the camera, and it will be available in a future update!https://t.co/yOj364OgNK pic.twitter.com/EClV6fIbTZ
— WABetaInfo (@WABetaInfo) June 13, 2025
डॉक्यूमेंट स्कैनिंग के लिए अलग ऐप इस्तेमाल करने का दौर अब लगभग खत्म होने वाला है। WhatsApp का यह नया स्कैनिंग फीचर एक ओर समय बचाएगा, तो दूसरी ओर यूजर्स को एक अधिक एकीकृत और प्रभावी प्लेटफॉर्म का लाभ देगा। अब बस इंतजार है इस फीचर के ग्लोबल रोलआउट का।