एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत से ठीक पहले भारतीय क्रिकेट प्रशासन में बड़ा बदलाव सामने आया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष पद से 1983 विश्व कप विजेता ऑलराउंडर रॉजर बिन्नी (Roger Binny) ने इस्तीफा दे दिया है। कारण—BCCI के संविधान में तय 70 साल की उम्र सीमा, जिसे पार करने के बाद किसी भी पदाधिकारी को पद छोड़ना अनिवार्य होता है।
रॉजर बिन्नी के हटने के बाद अब बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला को अंतरिम अध्यक्ष बनाया गया है। हालांकि अभी तक BCCI की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन कई राष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फैसला हाल ही में हुई BCCI की एपेक्स काउंसिल की बैठक में लिया गया।
BCCI फिलहाल सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित जस्टिस आर. एम. लोढ़ा समिति की सिफारिशों के तहत संचालित होता है, जिसके अनुसार बोर्ड के किसी भी पद पर कार्यरत व्यक्ति की उम्र 70 वर्ष से अधिक नहीं हो सकती।
हाल ही में संसद में नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस एक्ट पारित किया गया है, जिसमें राष्ट्रीय खेल महासंघों के लिए अधिकतम उम्र सीमा को बढ़ाकर 75 वर्ष कर दिया गया है। लेकिन यह कानून अभी तक BCCI पर लागू नहीं हुआ है। सूत्रों के अनुसार, इस कानून के पूरी तरह से लागू होने में अभी कुछ महीने लग सकते हैं।
अगर भविष्य में यह कानून BCCI पर भी लागू होता है, तो रॉजर बिन्नी के पास अध्यक्ष पद पर लौटने का रास्ता फिर से खुल सकता है।
एपेक्स काउंसिल की बैठक में एक और अहम मुद्दा सामने आया—टीम इंडिया के नए मुख्य स्पॉन्सर की तलाश। मौजूदा स्पॉन्सर ड्रीम11 ने अपना करार समाप्त कर दिया है, ऐसे में बोर्ड अब एक नए दीर्घकालिक स्पॉन्सर की तलाश में है।
एक बोर्ड अधिकारी ने बताया, “हमारे पास समय बहुत कम है। सिर्फ दो हफ्तों में एशिया कप शुरू हो रहा है। हम केवल इस टूर्नामेंट के लिए अस्थायी स्पॉन्सर नहीं चाहते, बल्कि एक दीर्घकालिक अनुबंध चाहते हैं।”
65 वर्षीय राजीव शुक्ला साल 2020 से BCCI के उपाध्यक्ष हैं और इससे पहले वे IPL गवर्निंग काउंसिल के सदस्य भी रह चुके हैं। उनके पास क्रिकेट प्रशासन का लंबा अनुभव है। फिलहाल वे बोर्ड के दैनिक कार्यों का संचालन कर रहे हैं और सितंबर में होने वाली BCCI की वार्षिक आम सभा (AGM) तक अंतरिम अध्यक्ष बने रहेंगे।
रॉजर बिन्नी ने 18 अक्टूबर 2022 को सौरव गांगुली के स्थान पर BCCI अध्यक्ष का पद संभाला था। उनके कार्यकाल के दौरान ही वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) की शुरुआत हुई, जो महिला क्रिकेट के लिए एक ऐतिहासिक कदम था। हालांकि इस टूर्नामेंट की योजना पहले से तैयार थी, लेकिन इसका क्रियान्वयन बिन्नी के कार्यकाल में हुआ।
बिन्नी भारतीय क्रिकेट में एक प्रमुख चेहरा रहे हैं। 1983 की विश्व विजेता टीम के सदस्य होने के अलावा, उन्होंने अंडर-19 टीम के कोच, राष्ट्रीय चयनकर्ता, और कर्नाटक क्रिकेट संघ के अध्यक्ष जैसे कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है।
🚨 Big change at BCCI
Roger Binny steps down as BCCI President
Vice-president Rajeev Shukla takes over as interim chief till elections in September
Main challenge ahead is finding a new lead sponsor before the Asia Cup starts Sept 9th
Binny’s exit comes in line with the… pic.twitter.com/hFx9OZfqs0
— Nabila Jamal (@nabilajamal_) August 29, 2025